अब बिजली नहीं तो बिल नहीं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कांटी विकास संघर्ष समिति ने बिजली कंपनी मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है. संगठन का कहना है कि कंपनी ने उपभोक्ताओं को बहुत परेशान कर दिया. अब ऐसा नहीं चल सकता है. बिजली नहीं तो बिल नहीं का आंदोलन चलेगा. संगठन का कहना है कि कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कांटी विकास संघर्ष समिति ने बिजली कंपनी मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है. संगठन का कहना है कि कंपनी ने उपभोक्ताओं को बहुत परेशान कर दिया. अब ऐसा नहीं चल सकता है. बिजली नहीं तो बिल नहीं का आंदोलन चलेगा. संगठन का कहना है कि कंपनी लोगों की शिकायत पर ध्यान देने के बजाय उपभोक्ताओं को प्रताडि़त करती है. साथ ही, हाइ कोर्ट ने केवीयूएनएल को कांटी के चारों तरफ पांच किलोमीटर दायरे में 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने का आदेश दिया. उसका भी पालन नहीं हो रहा है. कंपनी के संयुक्त सचिव विनोद ठाकुर, अनय राज ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version