डीइओ कार्यालय वैशाली में घूस लेते निगरानी ने पकड़ा था लिपिकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गये शिक्षा विभाग के लिपिक अजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई के बजाय, लिपिक को पदस्थापित कर उनसे वित्तीय कार्य लिया जा रहा है. लिपिक को लेकर विभागीय स्तर पर गुपचुप तरीके से चल रहा पूरा मामला अब सरकार तक पहुंच गया है. उक्त मामले में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मुकेश कुमार ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि 2013 में डीइओ कार्यालय वैशाली में निगरानी धावा दल ने लिपिक अजय कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस बीच आरडीडीई तिरहुत प्रमंडल ने लिपिक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया. कुछ दिनों बाद जेल से रिहा होने के बाद दोबारा लिपिक वैशाली में पदस्थापित हुए व बगैर आरडीडीई के आदेश के उन्हें निलंबन अवधि का वेतन भुगतान किया गया. इसी बीच विभागीय कार्रवाई पूर्ण किये बगैर लिपिक का पदस्थापन डीइओ कार्यालय मुजफ्फरपुर कर दिया गया. यहां वर्तमान में लिपिक से वित्तीय कार्य लिया जा रहा है. अधिवक्ता मुकेश कुमार ने बताया है कि दागी कर्मी से काम लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रधान सचिव से उक्त मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से की दागी लिपिक की शिकायत
डीइओ कार्यालय वैशाली में घूस लेते निगरानी ने पकड़ा था लिपिकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गये शिक्षा विभाग के लिपिक अजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई के बजाय, लिपिक को पदस्थापित कर उनसे वित्तीय कार्य लिया जा रहा है. लिपिक को लेकर विभागीय स्तर पर गुपचुप तरीके से चल रहा पूरा मामला अब सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement