21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस व कॉमर्स में संत जोसफ के छात्रों का रिकॉर्ड परिणाम

विज्ञापन से जुड़ी खबर..फोटो ब्यूरो टू सिटी में है..संवाददाता, मुजफ्फरपुर पानापुर करियात (बंगड़ा) स्थित संत जोसफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस बार 12वीं के परिणाम में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व बच्चों के परिश्रम की बदौलत कॉमर्स में 92 फीसदी व साइंस में 89 फीसदी छात्र सफल […]

विज्ञापन से जुड़ी खबर..फोटो ब्यूरो टू सिटी में है..संवाददाता, मुजफ्फरपुर पानापुर करियात (बंगड़ा) स्थित संत जोसफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस बार 12वीं के परिणाम में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व बच्चों के परिश्रम की बदौलत कॉमर्स में 92 फीसदी व साइंस में 89 फीसदी छात्र सफल हुए. औसत परिणाम 90.5 प्रतिशत रहा. स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हम प्रतिवर्ष अपने परिणाम को शत प्रतिशत करने में सदैव प्रयत्नशील है. विद्यालय में जिन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया – अंकित भारद्वाज – 95%- ऋषभ रवि – 94.2% – उत्कर्ष – 93%- अनुप्रिया – 93%- तबिश जावेद- 92%- कुमार अनुग्रह – 91.4%- वेदांत – 91.6%- ऋचा विक्टर – 90%- आशुतोष सिंह- 90.4%- निखिल – 91.2 विषयवार प्रदर्शन – अंग्रेजी 95% (17 छात्र) – गणित 97%(10 छात्र)- भौतिकी 97%(7 छात्र) – रसायन 97%(7 छात्र)- फाइन आर्ट 95-100% (20 छात्र) – अर्थशास्त्र 94% (3 छात्र) – बीएस 93% (3 छात्र) – जीव विज्ञान 92% (2 छात्र)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें