लिच्छवी व स्वतंत्रता सेनानी रद्द यात्रियों की हुई परेशानी
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर बुधवार को यात्री दिल्ली जाने के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस व 12561 दरभंगा-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जब ट्रेन की जानकारी लेने यात्री पूछताछ कार्यालय पहुंचे तो वहां से जानकारी मिली है कि आज स्वतंत्रता सेनानी रद्द है. अचानक ट्रेन रद्द कर दिये जाने से यात्रियों को […]
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर बुधवार को यात्री दिल्ली जाने के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस व 12561 दरभंगा-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जब ट्रेन की जानकारी लेने यात्री पूछताछ कार्यालय पहुंचे तो वहां से जानकारी मिली है कि आज स्वतंत्रता सेनानी रद्द है. अचानक ट्रेन रद्द कर दिये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पूरी तैयारी के साथ दूर-दराज से जंकशन पहुंचे यात्रियों को अपनी यात्रा को तो रद्द करनी पड़ी. साथ ही टिकट वापसी के लिए आरक्षण केंद्र पर घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. एक तो सफर रद्द होने का गुस्सा, दूसरा टिकट वापस करने के लिए लाइन में खड़ा रहने की परेशानी ने यात्रियों के सब्र का बांध तोड़ रहा था. यात्री बार-बार शोर-शराबा कर रहे थे. सबसे अधिक समस्या ई टिकट लेनेवालों को हुई. पूछताछ काउंटर पर खड़े यात्री कहते हैं कि रेलवे ने सारी तैयारी पर पानी फेर दिया. अब हम कैसे शादी में शामिल होंगे. सोचा बच्चों का स्कूल खुलने से पहले शादी में शामिल हो जायेंगे. किसी तरह तीन महीने पहले आरक्षण लिया था. रेलवे पैसे तो वापस कर देगी, लेकिन दुबारा आरक्षण कैसे होगा? कमोबेश यही हाल इस ट्रेन को पकड़ने पहुंचे अन्य यात्रियों की रही. इस उमस भरी गरमी मेंे रेल यात्री परेशान रहे. ::: कोट :::तकनीकी कारणों से ट्रेन रद्द करना पड़ा. यात्रियों की समस्या को देखते हुए विशेष गाड़ी चलायी जा रही है. पैसेेंजर को कोई परेशानी न हो, इसके प्रति विभाग गंभीर है. जफर आजम, सीनियर डीसीएम सह पीआरओ, समस्तीपुर