मार्गदर्शन व प्रोत्साहन सफलता की कुंजी

फोटो :: दीपक 20संवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्र उचित मार्गदर्शन व सफलता के अभाव में असफल हो रहे हैं. सफलता की रीढ़ उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन होता है. ये बातें पड़ाव पोखर स्थित इग्नू के कार्यक्रम अध्ययन केंद्र ब्रिटिश स्कूल ऑफ कंप्यूटर में छात्रों को संबोधित करते हुए इग्नू पीएससी के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने कहीं. अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

फोटो :: दीपक 20संवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्र उचित मार्गदर्शन व सफलता के अभाव में असफल हो रहे हैं. सफलता की रीढ़ उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन होता है. ये बातें पड़ाव पोखर स्थित इग्नू के कार्यक्रम अध्ययन केंद्र ब्रिटिश स्कूल ऑफ कंप्यूटर में छात्रों को संबोधित करते हुए इग्नू पीएससी के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने कहीं. अवसर था छात्र मार्गदर्शन सह पुरस्कार वितरण समारोह का. उन्होंने कहा कि छात्रों को कंप्यूटर की पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की पढ़ाई को भी नजदीक से समझना चाहिए. मौके पर शुभांगी व साधना को टैली की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, नीरज कुमार को द्वितीय व पिंटू कुमार को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं हार्डवेयर नेटवर्किंग में पंकज कुमार को प्रथम, आशुतोष रंजन को द्वितीय एवं गौरीशंकर राय को तृतीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम को डॉ निधि नागेंद्र ने भी संबोधित किया. मंच संचालन प्रियांशु कुमार ने किया.इग्नू में ऑन लाइन नामांकनइग्नू में छात्र अब ऑन लाइन नामांकन भी करा सकते हैं. इग्नू पीएससी के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि ऑन लाइन नामांकन के लिए छात्रों को प्रमाण पत्र स्कैन कर इग्नू के वेबसाइट पर फॉर्म भर कर अपलोड करना होगा. शुल्क का भुगतान छात्र डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं. बीसीए व एमसीए में नामांकन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. तीन सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version