कृष्णा होंडा में न्यू डियो की लांचिंग

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में कृष्णा होंडा के नाम से हैप्रबंधक ने दी स्कूटी की विशेषताओं की जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा होंडा में बुधवार को न्यू डियो स्कूटी की लांचिंग की गयी. कृष्णा होंडा के प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि यह गाड़ी 110 सीसी की है. इसका एक्स शोरूम प्राइज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में कृष्णा होंडा के नाम से हैप्रबंधक ने दी स्कूटी की विशेषताओं की जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा होंडा में बुधवार को न्यू डियो स्कूटी की लांचिंग की गयी. कृष्णा होंडा के प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि यह गाड़ी 110 सीसी की है. इसका एक्स शोरूम प्राइज 49 हजार 126 है. इस गाड़ी में व्हीसकस पेपर फिल्टर, एमएफ बैटरी, ट्यूबलेस टायर व कांबिंग ब्रेकिंग सिस्टम लगा है. इसमें 18 लीटर पेट्रोल स्टोरेज की क्षमता है. यह एक लीटर में 60 किमी का औसत देने वाली स्कूटी है. इस मौके पर ग्राहकों को सेफ्टी राइडिंग की भी जानकारी दी गयी. लांचिंग के समय शोरूम के विनोद झा, पवन झा, संतोषा, अरविंद, नीलमणि व शैलजा सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version