तालिमी मरकज पर मिले आपत्तियों का करे निष्पादन
संवाददाता,मुजफ्फरपुर तालिमी मरकज के मामले में बुधवार को विद्या बिहार स्कूल में सभी बीइओ के साथ बैठक हुई. जिसमें तालिमी मरकज पर मिले आपत्तियों की समीक्षा की गयी. मामला सामने आया कि कुल 54 तालिमी मरकज को लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी है. जिसमें अधिकांश आपत्तियों में लोगों ने बताया है कि जहां कम […]
संवाददाता,मुजफ्फरपुर तालिमी मरकज के मामले में बुधवार को विद्या बिहार स्कूल में सभी बीइओ के साथ बैठक हुई. जिसमें तालिमी मरकज पर मिले आपत्तियों की समीक्षा की गयी. मामला सामने आया कि कुल 54 तालिमी मरकज को लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी है. जिसमें अधिकांश आपत्तियों में लोगों ने बताया है कि जहां कम आबादी है. वहां तालिमी मरकज खोलने के लिए केंद्र तय किया गया है. लोगों का कहना है कि जहां अधिक आबादी है. वहां केंद्र खोला जाये. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने सभी बीइओ को अपने-अपने क्षेत्र में मिले आपत्तियों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद मामले में अंतिम रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जायेगी. हड़ताल वापस लेने का लिया फैसला मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री के साथ हुए वार्ता के बाद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है. उक्त मामले को लेकर सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 26 मई को संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के प्रतिनिधि मंडल के साथ नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता हुई. सकारात्मक बैठक के बाद हड़ताल वापस ले लिया गया.