कंपनीबाग में कैंप लगा फुटपाथी दुकानदारों का बायोमेर्टिक सर्वे

फोटो – मैनुअल सर्वे में मात्र तीन हजार दुकानदारों का हुआ था सर्वे – शहर में है 12-15 हजार के बीच हैं फुटपाथी दुकानदार- नासवी की ओर से किया जा रहा है सर्वे संवाददाता, मुजफ्फरपुरमैनुअल सर्वे के बाद शहर के फुटपाथी दुकानदारों का बायोमेट्रिक सर्वे शुरू हो गया है. राज्य सरकार की ओर से अधिकृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:05 PM

फोटो – मैनुअल सर्वे में मात्र तीन हजार दुकानदारों का हुआ था सर्वे – शहर में है 12-15 हजार के बीच हैं फुटपाथी दुकानदार- नासवी की ओर से किया जा रहा है सर्वे संवाददाता, मुजफ्फरपुरमैनुअल सर्वे के बाद शहर के फुटपाथी दुकानदारों का बायोमेट्रिक सर्वे शुरू हो गया है. राज्य सरकार की ओर से अधिकृत नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर (नासवी) ने बुधवार को कंपनीबाग में कैंप लगा दुकानदारों का सर्वे किया है. पहले दिन करीब एक सौ दुकानदारों का सर्वे किया गया. इसमें नये के साथ-साथ पुराने दुकानदार भी शामिल थे. नासवी के जिला समन्वयक रवि प्रकाश ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर शहर के सभी चौक-चौराहों पर कैंप लगा दुकानदारों का सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद इसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी जायेगी. इसके बाद विभागीय दिशा-निर्देश के तहत नगर निगम दुकानदारों को फोटोयुक्त पहचान पत्र देगा. इस पर फुटपाथी दुकानदारों का इलाका अंकित रहेगा. इससे वे शहर के दूसरे इलाके में अपना दुकान नहीं लगा सकते हैं. इसमें शहर के चौक-चौराहा व सड़क किनारे सब्जी, फल व अन्य चीजों का दुकान लगाने वाले दुकानदार शामिल हैं.