फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए बनी रणनीति

फोटो : दीपकफाइलेरिया विभाग की केंद्रीय टीम ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरफाइलेरिया उन्मूलन के लिए 29 मई से चलने वाले अभियान की सफलता के लिए बुधवार को केंद्रीय फाइलेरिया टीम ने बैठक की. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित बैठक में टीम ने फाइलेरिया कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 12:05 AM

फोटो : दीपकफाइलेरिया विभाग की केंद्रीय टीम ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरफाइलेरिया उन्मूलन के लिए 29 मई से चलने वाले अभियान की सफलता के लिए बुधवार को केंद्रीय फाइलेरिया टीम ने बैठक की. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित बैठक में टीम ने फाइलेरिया कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया. टीम के सदस्यों का कहना था कि 29 से 31 मई तक फाइलेरिया की दवा सभी को नहीं खिलायी जाती तो कार्यक्रम निरंतर जारी रहना चाहिए. हमलोगों को निर्धारित तिथि तक कार्यक्रम को बंद नहीं करना चाहिए. केंद्रीय फाइलेरिया विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ पीके श्रीवास्तव ने सभी पीएचसी की आबादी का डाटा देखा. साथ ही सभी प्रभारियों को अभियान को सफलतापूर्वक चलाये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दवा खिलाने का कार्यक्रम सुबह से करना चाहिए जिससे शाम तक अधिक से अधिक लोगों को दवा खिलायी जा सके. टीम में डॉ राजेश पांडेय व विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ सौरभ जैन सहित जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ सुरेश शर्मा, मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सहित कई पीएचसी के प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version