प्रधान सहायक अब कहलायेंगे प्रशाखा पदाधिकारी

– बिहार राज्य विवि एवं कॉलेज कर्मचारी महासंघ की मांग पर विवि प्रशासन ने जारी की अधिसूचना संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के कॉलेजों के प्रधान सहायक व लेखापाल अब प्रशाखा पदाधिकारी कहलायेंगे. इस आशय की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के निदेश के आलोक में एवं बिहार राज्य विवि एवं कॉलेज कर्मचारी महासंघ की मांग पर विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 12:05 AM

– बिहार राज्य विवि एवं कॉलेज कर्मचारी महासंघ की मांग पर विवि प्रशासन ने जारी की अधिसूचना संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के कॉलेजों के प्रधान सहायक व लेखापाल अब प्रशाखा पदाधिकारी कहलायेंगे. इस आशय की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के निदेश के आलोक में एवं बिहार राज्य विवि एवं कॉलेज कर्मचारी महासंघ की मांग पर विवि प्रशासन ने बुधवार को जारी कर दी. इसके लिए 18 मई को महासंघ ने विवि प्रशासन से मांग की थी. महासंघ की मांग पर दो और महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. इसमें एसीपी एवं एमएसीपी योजना को लागू करने के लिए बनायी गयी कमेटी के कन्वेनर उप कुलसचिव एक की जगह डीएसडब्ल्यू को बनाया गया है. साथ ही एसीपी एवं एमएसीपी के कार्यों के निबटारे के लिए विवि के कर्मचारी चंदेश्वर राय, प्रियरंजन राज व दिनेश राम, एलएस कॉलेज के कर्मचारी वाल्मिकी शर्मा तथा नीतीश्वर कॉलेज के कर्मचारी उमेश लाल कर्ण को प्रतिनियुक्त किया गया है. विवि प्रशासन के इस निर्णय पर महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष एमपी जायसवाल, मंत्री इंद्र कुमार दास आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version