बीआरए बिहार विवि: कुलपति से मिले चार विभिन्न छात्र संगठनों के नेता, कहा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें छात्र विरोधी

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन द्वारा चिर प्रतीक्षित छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू करते ही लिंगदोह कमेटी के मुद्दे पर विभिन्न छात्र संगठन विरोध को उतर आये हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चार अलग-अलग संगठनों के आधा दर्जन से अधिक छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलकर लिंगदोह कमेटी की सिफारिश पर विरोध जताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:39 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन द्वारा चिर प्रतीक्षित छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू करते ही लिंगदोह कमेटी के मुद्दे पर विभिन्न छात्र संगठन विरोध को उतर आये हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चार अलग-अलग संगठनों के आधा दर्जन से अधिक छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलकर लिंगदोह कमेटी की सिफारिश पर विरोध जताया और कहा कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार को कायम रखते हुए जनवादी तरीके से छात्र संघ का चुनाव कराया जाये. इस पर कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने नियम एवं निर्देश के आलोक में छात्र नेताओं को आश्वस्त कराया कि उनकी मांग को तय कमेटी में रखी जायेगी. जैसा निर्णय होगा, उसी के आधार पर चुनाव कराया जायेगा.
लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के विरुद्ध छात्र नेताओं ने कुलपति के समक्ष यह तर्क दिया कि आजादी के आंदोलन के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने छात्रों के जनवादी अधिकार को सुनिश्चित कराया था. इसके लिए शिक्षण संस्थानों के संचालन में छात्रों के प्रतिनिधित्व को स्थापित कराने के लिए उन्हें कठिन संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन, लंबे अरसे बाद जब छात्रों के उन्हीं अधिकारों एवं प्रतिनिधित्व को लेकर छात्र संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी है तो उसमें लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को आधार माना जा रहा है, जो जनवादी व लोकतांत्रिक नहीं है.
छात्रों ने यह भी कहा है कि कमेटी की सिफारिशों में प्रिंटेड पर्चा, पोस्टर, बैनर के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध है. साथ ही छात्र होने की आयु सीमा भी निर्धारित की गयी है. जब प्रचार संसाधनों के उपयोग पर प्रतिबंध होगा तो विचारों का आदान-प्रदान कैसे होगा. छात्रों ने कमेटी की इस सिफारिश पर भी आपत्ति दर्ज करायी जिसमें यह कहा गया है कि जिस छात्र पर मुकदमा होगा, वह उम्मीदवार नहीं हो सकता.
वार्ता के दौरान छात्र नेताओं ने यह तर्क भी दिया कि विवि के अधिकतर कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी व आधारभूत संरचनाओं के अभाव में वर्ग संचालन नहीं होता है. ऐसी परिस्थिति में छात्रों की उपस्थिति की पृष्ठभूमि को आधार बनाना पूरी तरह से गलत है. वार्ता के दौरान छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह व रजनीश कुमार, एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य विजय कुमार, छात्र राजद के चंदन यादव, छात्र लोजपा के गोल्डेन सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version