स्टेशन चौक पर नशेडि़यों ने की मारपीट
समस्तीपुर. शराब पीने के बाद स्टेशन चौक के एक गली में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम तीन युवकों ने किसी बात को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों से बाद विवाद करने लगे. इसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें दो लोगों के जख्मी हो जाने […]
समस्तीपुर. शराब पीने के बाद स्टेशन चौक के एक गली में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम तीन युवकों ने किसी बात को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों से बाद विवाद करने लगे. इसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें दो लोगों के जख्मी हो जाने की सूचना है. मामला इतना पर ही थमा हॉकी स्टीच से मारपीट शुरू हो गयी. आस पास के लोग जान बचाकर भागने लगे. जिसे जिधर मौका मिला वह उधर ही जान बचाकर भागने लगे. बताया जाता है कि दोनों ओर से लोग गली के बाद बंगाली टोला बीच सड़क को जाम कर मारपीट करने लगे. लोग तमाशबीन बने रहे. लेकिन एक भी आदमी उसे छुड़ाने का प्रयत्न करने की कोशिश नहीं की. यह घटना देर तक चलती रही लेकिन प्रशासन का एक भी आदमी उसे छुड़ाने नहीं आया. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर किसी तरह दोनों ओर कर शांत किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन शाम ढलने के बाद शराबियों का नाटक शुरू हो जाता है. इससे पूर्व नगर पुलिस के द्वारा के अभियान चलाया जाता था. जिससे आम लोगों को आने जाने में सहूलियत होती थी. अब नगर पुलिस पर स्थानीय लोगों की नजरें टिकी है.