कॉपियो के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ायें
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भाजपा शिक्षा मंच का एक शिष्टमंडल गुरुवार को बीआरए बिहार विवि के कुलपति से मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक एवं सीए राशि बढ़ाने की मांग की. साथ ही मूल्यांकन केंद्र पर बिल का भुगतान करने की अपील भी की. शिष्टमंडल का नेतृत्व मंच के जिला संयोजक डॉ राजीव कुमार राजू ने […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भाजपा शिक्षा मंच का एक शिष्टमंडल गुरुवार को बीआरए बिहार विवि के कुलपति से मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक एवं सीए राशि बढ़ाने की मांग की. साथ ही मूल्यांकन केंद्र पर बिल का भुगतान करने की अपील भी की. शिष्टमंडल का नेतृत्व मंच के जिला संयोजक डॉ राजीव कुमार राजू ने किया. इस दौरान कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने उन्हें उचित पहल करने का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि कई विश्वविद्यालयों ने मूल्यांकन का पारिश्रमिक व सीए राशि बढ़ा चुका है. मगर इस विवि में वर्षों पुराना दर ही है. इसी को लेकर मंच ने कुलपति को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि ऑनर्स पत्रों की एक उत्तर पुस्तिका का 12 रुपये और सब्सिडियरी पत्रों की एक उत्तर पुस्तिका का 10 रुपये दर निर्धारित है. जबकि इंटरमीडिएट की एक उत्तर पुस्तिका का पारिश्रमिक 14 रुपये दिया जाता है. इसे बढ़ा कर क्रमश: 18 व 15 रुपये किया जाये. वहीं परीक्षकों को प्रतिदिन मिलने वाली सीए राशि 60 रुपये से बढ़ा कर 120 रुपये किया जाये. बिलों का भुगतान मूल्यांकन केंद्र पर ही करवा दिया जाये, ताकि इसके लिए परीक्षकों को विवि का चक्कर लगाना नहीं पड़े. शिष्टमंडल में जिला संयोजक डॉ राजू के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनेंद्र कुमार, प्रो अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो सुबोध कुमार सिन्हा, डॉ सर्वजीत सिंह आदि शामिल थे. उधर, इस मामले में कुलानुशासक प्रो सतीश कुमार राय ने कहा है कि कई विवि में पारिश्रमिक बढ़ने की सूचना है. विवि प्रशासन भी इस दिशा में उचित पहल शुरू कर दिया है. इसकी लंबी प्रक्रिया होती है. आय-व्यय का लेखा-जोखा लेने के बाद जो निर्णय हो सकेगा, उसके अनुसार पारिश्रमिक बढ़ाया जा सकता है.