नाला अतिक्रमण से गरीब स्थान व बालू घाट की स्थिति नारकीय
– बालूघाट मन की ओर जाने वाले मुख्य नाला पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा- गरीब स्थान मंदिर के मुख्य द्वार के समीप ठेकेदारों ने नाला कर दिया है जाम – गरीब स्थान मंदिर के समीप डूडा की ओर से हो रहा है नाला का निर्माण संवाददाता, मुजफ्फरपुरनाला पर अतिक्रमण ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल व […]
– बालूघाट मन की ओर जाने वाले मुख्य नाला पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा- गरीब स्थान मंदिर के मुख्य द्वार के समीप ठेकेदारों ने नाला कर दिया है जाम – गरीब स्थान मंदिर के समीप डूडा की ओर से हो रहा है नाला का निर्माण संवाददाता, मुजफ्फरपुरनाला पर अतिक्रमण ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल व मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है, लेकिन निगम व डूडा के अधिकारी व इंजीनियर अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान हैं. वार्ड जमादार व अंचल निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद भी प्रशासन ने अबतक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके कारण वार्ड 21 के गरीब स्थान मंदिर व वार्ड 18 के बालू घाट गली नंबर एक की सूरत दिनों-दिन बिगड़ रही है. दोनों जगहों पर नाला को अतिक्रमण कर जाम कर देने से पानी सड़क पर बहता है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हो रही है. श्रद्धालु मजबूरन नाला के गंदा पानी से होकर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन, नाला का निर्माण करा रहे डूडा के इंजीनियरों को इसकी कोई चिंता नहीं है. नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया कि वे डूडा के कार्यपालक अभियंता से बातचीत कर मंदिर के समीप जाम नाला को खोलवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा बालूघाट गली नंबर एक से जो नाला मन की ओर निकला है, उस पर अतिक्रमण करने वाले को चिह्नित कर लिया गया है. वरीय अधिकारियों से कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश मांगा गया है.