किसानों की जिंदगी को बेहतर बनायेगा मोबाइल

संवाददाता, मुजफ्फरपुरदेश के किसानों की जिंदगी बेहतर बनायेगा मोबाइल. इसके लिए कृषि मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार राघव चंद्रा व वोडाफोन के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी (अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत क्षेत्र) सेरपिल तिमुरे ने ‘कनेक्ट फार्मिंग इन इंडिया’ के तहत छह बाजारों में फार्मर्स क्लब की पहल की है. जिसकी रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:05 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरदेश के किसानों की जिंदगी बेहतर बनायेगा मोबाइल. इसके लिए कृषि मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार राघव चंद्रा व वोडाफोन के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी (अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत क्षेत्र) सेरपिल तिमुरे ने ‘कनेक्ट फार्मिंग इन इंडिया’ के तहत छह बाजारों में फार्मर्स क्लब की पहल की है. जिसकी रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए श्री चंद्रा ने बताया कि किसानों की मदद के लिए सरल मोबाइल सेवा शुरू की गई है. जिससे किसानों को वर्ष 2020 तक 56 हजार करोड़ से अधिक कृषि आय बढ़ेगी. उन्होंने रिपोर्ट कार्ड के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंदरिया के विशेष संदेश को बताया. जिसमें कहा कि देश की 58 प्रतिशत से अधिक आबादी की आजीविका का प्रमुख श्रोत कृषि है. ऐसे में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ई-क्रांति की जरूरत है. श्री चंद्रा ने कनेक्टेड फार्मिंग इन इंडिया के बार में बताया कि एसोचैम व वोडाफोन ने इस पहल के जरिये कृषि को बढ़ावा देने का काम किया है. वोडाफोन के अधिकारी ने कहा कि तुर्की में फार्मर्स क्लब की शुरुआत हुई जिसका असर दिखा. मोबाइल सेवा के उपयोग से किसान की क्षमता को बदला जा सकता है और इससे कृषिगत आय में वृद्धि होगी. ऐसे में वोडाफोन ने किसान मित्र की शुरुआत की है.

Next Article

Exit mobile version