मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हरि के समीप गुरुवार की रात हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गोलकपुर निवासी विनय पाठक का पुत्र जीतेंद्र पाठक (26 वर्ष) था. बताया जाता है कि जीतेंद्र बाइक से मुजफ्फरपुर से घर लौट रहा था. रास्ते में वह रामपुर हरि के पास एक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एसकेएमसीएच में करीब ग्यारी बजे रात को भरती कराया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया.
सड़क हादसे में सीतामढ़ी के युवक की मौत
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हरि के समीप गुरुवार की रात हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गोलकपुर निवासी विनय पाठक का पुत्र जीतेंद्र पाठक (26 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है