आरएलएसवाई कॉलेज में 36 लाख की अवैध निकासी!

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया में 36 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम नरेश ने इसकी शिकायत कुलपति से की है. पूर्व वर्सर व पूर्व प्राचार्य ने मिलकर प्रभार सौंपने के पूर्व आनन-फानन में यह निकासी कर ली और फाइल गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:02 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया में 36 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम नरेश ने इसकी शिकायत कुलपति से की है. पूर्व वर्सर व पूर्व प्राचार्य ने मिलकर प्रभार सौंपने के पूर्व आनन-फानन में यह निकासी कर ली और फाइल गायब कर दी. इसके बाद वहां वर्सर बनने के लिए जंग छिड़ गयी.
विवाद को देखते हुए विवि प्रशासन ने तत्काल विवि के उप कुलसचिव एक (डीआर वन) को वर्सर बना दिया है. वहीं परमानेंट वर्सर बनने को छिड़ी जंग व अवैध निकासी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें कुलानुशासक प्रो सतीश कुमार राय, सीसीडीसी डॉ तारण राय और डीएसडब्ल्यू डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह को शामिल किया गया है.
आरएलएसवाई कॉलेज में पहले से पदस्थापित प्राचार्य और वर्सर को जब यह मालूम हुआ कि उनसे ये पद छिनने वाला है, तब दोनों ने नये प्राचार्य व वर्सर के आने के एक दिन पूर्व मिलीभगत कर एकमुश्त 36 लाख रुपये की निकासी कर ली. नये प्राचार्य डॉ राम नरेश जब यहां आये, तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली. उन्होंने 36 लाख रुपये की निकासी किस मद में हुई, इसकी पड़ताल शुरू कर दी. लेकिन उन्हें इस निकासी की फाइल नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने कुलपति को आवेदन देकर मामले से अवगत करा दिया.
उधर, वर्सर बनने के लिए कॉलेज में चार शिक्षकों के बीच जंग छिड़ गयी. जयराम यादव, अभय कुमार सिंह, राजेश्वर यादव और अभय कुमार वर्सर की प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं. भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जय कुमार ने इसकी शिकायत कुलपति से की. जांच टीम गठित किये जाने की अधिसूचना कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने जारी कर जांच कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. यह समझा जा रहा है कि अवैध निकासी की रकम और बढ़ सकती है. कॉलेज के शिक्षक संघ ने भी प्राचार्य डॉ राम नरेश के विरुद्ध शिकायत की है. जांच कमेटी इस मामले की जांच भी करेगी.
वर्सर व निकासी का अलग-अलग मामला है. मेरे प्रभार लेने के एक दिन पूर्व प्राचार्य व वर्सर ने 36 लाख रुपये निकाल लिये. किस मद में निकासी हुई, उसकी फाइल ही गायब है. इसकी रिपोर्ट कुलपति को दे दी गयी है. वर्सर बनने की प्रतिस्पर्धा में चार शिक्षक शामिल हैं. इसके लिए जांच कमेटी बनायी गयी है.
डॉ राम नरेश, प्राचार्य, आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया
आरएलएसवाई कॉलेज में अवैध निकासी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है.वर्सर मामले एवं वर्तमान प्राचार्य के विरुद्ध शिकायत के मामले की भी जांच की जायेगी. यह प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अवैध निकासी की रकम बढ़ सकती है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितनी राशि की अवैध निकासी हुई है.
प्रो सतीश कुमार राय, कुलानुशासक, बीआरए बिहार विवि

Next Article

Exit mobile version