बरातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में पलटी, दस घायल
फोटो : दीपक 25 व 26- वैशाली उफरौल से कुढ़नी के दुबियाही लौट रही थी बरात- तीन एसकेएमसीएच रेफर, सात सदर अस्पताल में भरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर/मड़वनवैशाली उफरौल से लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो करजा थाना क्षेत्र के करजा मोड़ पुल के पास गड्ढे में पलट गयी. घटना गुरुवार की देर रात की है. इस घटना […]
फोटो : दीपक 25 व 26- वैशाली उफरौल से कुढ़नी के दुबियाही लौट रही थी बरात- तीन एसकेएमसीएच रेफर, सात सदर अस्पताल में भरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर/मड़वनवैशाली उफरौल से लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो करजा थाना क्षेत्र के करजा मोड़ पुल के पास गड्ढे में पलट गयी. घटना गुरुवार की देर रात की है. इस घटना में चालक समेत दस बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुबियाही गांव लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने तीन घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में भरती सात घायलों की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सभी घायल कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुबियाही निवासी जलंधर महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के बराती में शामिल होने बोलेरो से सरैया थाना क्षेत्र के उफरौल गांव गये थे. वहां से लौटने के क्रम में करजा माड़ पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया व बोलेरो पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी. इसमें चालक कुढ़नी थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार (20), राज कुमार (20), नीरज कुमार (14), शत्रुघ्न कुमार, शिवकांत (20), विक्की कुमार (14), राज किशोर (20), रामनंदन महतो, राजा बाबू व पप्पू कुमार (सभी दुबियाही के) गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार कर राजा बाबू, पप्पू कुमार व राम नंन महतो को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं चालक सुजीत की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है. इधर, शुक्रवार सुबह सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके थे.