आज मंत्री व विधायक का घेराव करेंगे होमगार्ड
फोटो : दीपक. 11- गृह रक्षकों की हड़ताल 15वें दिन भी जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला समादेष्टा कार्यालय में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ मुजफ्फरपुर इकाई के सदस्य जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार 15वें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये गृहरक्षक ने जिला समादेष्टा […]
फोटो : दीपक. 11- गृह रक्षकों की हड़ताल 15वें दिन भी जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला समादेष्टा कार्यालय में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ मुजफ्फरपुर इकाई के सदस्य जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार 15वें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये गृहरक्षक ने जिला समादेष्टा कार्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लिया. इधर, गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गृह रक्षकों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. गृह रक्षक अपनी एकता से आंदोलन को काफी मजबूत बना रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय संघ के द्वारा सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को गृह रक्षक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पक्ष-विपक्ष के मंत्री व विधायकों का घेराव उनके आवास पर सुबह से ही करेंगे. इस दौरान गृह रक्षक अपनी समस्यायों से रू-ब-रू करायेंगे. जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वे काम का बहिष्कार करेंगे. आम सभा को संबोधित करने वालों में प्रभारी सचिव सत्येंद्र राय, सुशील कुमार, रंजीत कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, नुरूल अंसारी, अंजनी द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के अलावा दर्जनों गृह रक्षक ने किया.