12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट से लेकर बैंकों में चला सघन चेकिंग

फोटो : दीपक है (कैप्शन- कोर्ट हाजत के पास तैनात एसटीएफ)- एनएच से लेकर कई जगह वाहन जांच- कोर्ट हाजत में की गयी थी एसटीएफ की तैनाती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में दूसरे जिले के अपराधियों के प्रवेश की सूचना पर शुक्रवार की सुबह से ही कोर्ट से लेकर बैंकों तक सघन जांच अभियान चला. पुलिस […]

फोटो : दीपक है (कैप्शन- कोर्ट हाजत के पास तैनात एसटीएफ)- एनएच से लेकर कई जगह वाहन जांच- कोर्ट हाजत में की गयी थी एसटीएफ की तैनाती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में दूसरे जिले के अपराधियों के प्रवेश की सूचना पर शुक्रवार की सुबह से ही कोर्ट से लेकर बैंकों तक सघन जांच अभियान चला. पुलिस को सूचना मिली थी कि दरभंगा या समस्तीपुर की ओर से अपराधी शहर में प्रवेश कर बैंक लूट या कोर्ट हाजत में किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जानकारी मिलते ही एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने चुनिंदा थानेदारों की बैठक बुलायी थी, जिसमें अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनायी गयी थी. सुबह से ही गायघाट से लेकर बोचहां तक जगह-जगह चेकिंग लगायी गयी थी. वहीं सकरा से लेकर मनियारी तक एनएच पर पुलिस गश्ती कर रही थी. मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर भी मुशहरी व बीएमपी छह के पास मिठनपुरा पुलिस सघन चेकिंग में सुबह से ही जुटी थी. कोर्ट हाजत के समीप बीएमपी के जवानों के साथ एसटीएफ के जवान मुस्तैद थे. कोर्ट परिसर में भी जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जेल से कोर्ट में लाये गये बंदियों पर भी पुलिस की विशेष नजर थी. इधर, बैंकों के आसपास भी पुलिस बल तैनात किये गये थे. हाजत में बेहोश हुआ सिपाही कोर्ट हाजत में तैनात एक सिपाही सुबह बेहोश हो गया. बेहोशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में पता चला कि वह सुबह से ही नशे में धुत था. हालांकि बाद में उसे डयूटी से अलग कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें