अकील हत्याकांड में शकील की गिरफ्तारी को छापा

-मिठनपुरा न्यू कॉलोनी की घटना-जमीन कारोबारियों पर भी शक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअकील अहमद उर्फ बोखारी हत्याकांड में शुक्रवार को मिठनपुरा पुलिस ने शकील की तलाश में छापेमारी की. हालांकि वह फरार मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक की बहन ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शकील पर नामजद प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:05 PM

-मिठनपुरा न्यू कॉलोनी की घटना-जमीन कारोबारियों पर भी शक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअकील अहमद उर्फ बोखारी हत्याकांड में शुक्रवार को मिठनपुरा पुलिस ने शकील की तलाश में छापेमारी की. हालांकि वह फरार मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक की बहन ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शकील पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उससे कई साल से एक कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि शकील के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. घटना के समय वह कहां था. उसके मोबाइल पर किन-किन लोगों की बातचीत हुई है. सभी बातों की बारीकी से तहकीकात की जा रही है. इधर, पुलिस अकील के साथ जमीन का कारोबार करने वाले लोगों की तलाश में भी जुटी है. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि जमीन हड़पने की नीयत से साथ व्यापार करने वाले भी घटना को अंजाम दे सकते है. यहां बता दें कि बुधवार को मिठनपुरा न्यू कॉलोनी में अकील अहमद का शव मिला था. हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके शव को जला दिया था. कमरे से दुुंर्गध आने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई थी. घटनास्थल की एफएसएल टीम ने भी जांच की थी.

Next Article

Exit mobile version