मोतिारी के युवक को नशा खिलाकर लूटा
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नशा खुरानी गिरोह का शिकार एक युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. वह मोतिहारी जिला के राजेपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर निवासी रामकृष्ण भगत का पुत्र संजीत कुमार (25 वर्ष) बताया गया है. इलाज करा रहे संजीत के भाई रंजीत भगत ने बताया कि वह गुरुवार […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नशा खुरानी गिरोह का शिकार एक युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. वह मोतिहारी जिला के राजेपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर निवासी रामकृष्ण भगत का पुत्र संजीत कुमार (25 वर्ष) बताया गया है. इलाज करा रहे संजीत के भाई रंजीत भगत ने बताया कि वह गुरुवार की रात करीब दस बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आया. रात होने की वजह से वह जंक्शन पर ही रह गया. अहले सुबह जब ऑटो से बस स्टैंड जाने लगा तो ऑटो वाले ने रास्ते में रोक कर ठंडा पिला दिया. कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया. उसे जीरो माइल के पास सड़क किनारे उतार कर उसका सारा समान लेकर भाग चला.