बसपा नेता पर जानलेवा हमले की निंदा
मुजफ्फरपुर. बहुजन समाज पार्टी के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को आइजी कॉलोनी स्थित छपरा निवास में हुई. जिसमें बसपा नेता शंकर महतो हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई. लोगों ने कहा, बसपा का जनाधार बढ़ रहा है. विरोधी गुट घबरा कर हमला करा रहे हैं. लेकिन, इससे डरने की बात नहीं है. नजमूल […]
मुजफ्फरपुर. बहुजन समाज पार्टी के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को आइजी कॉलोनी स्थित छपरा निवास में हुई. जिसमें बसपा नेता शंकर महतो हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई. लोगों ने कहा, बसपा का जनाधार बढ़ रहा है. विरोधी गुट घबरा कर हमला करा रहे हैं. लेकिन, इससे डरने की बात नहीं है. नजमूल होदा ने कहा, केंद्रीय कारा में कैदी की संदिग्ध मौत हो रही है. सुशासन की पोल खोल रहा है. नेताओं ने कहा, आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो आंदोलन होगा.