इंदिरा आवास योजना में आधा दर्जन प्रखंड फिसड्डी

– डीडीसी ने बीडीओ को दिये निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में जिले के आधा दर्जन प्रखंड की स्थिति दयनीय है. बित्तिय वर्ष 2015 – 16 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधन करने में कांटी, मुरौल, साहेबगंज, कुढ़नी, बोचहां, पारु, मुशहरी व कटरा फिसड्डी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 11:05 PM

– डीडीसी ने बीडीओ को दिये निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में जिले के आधा दर्जन प्रखंड की स्थिति दयनीय है. बित्तिय वर्ष 2015 – 16 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधन करने में कांटी, मुरौल, साहेबगंज, कुढ़नी, बोचहां, पारु, मुशहरी व कटरा फिसड्डी साबित हुए है. यह मामला उपविकास आयुक्त के द्बारा किये गये इंदिरा आवास के समीक्षा के दौरान सामने आया है. डीडीसी ने इन सभी बीडीओ कड़ी चेतावनी देते हुए लाभुकों की सूची आवास सॉफ्ट पर अविलंब निबंधित करने का निर्देश दिया है. वर्ष 1996 – 97 से 2014 -15 तक ेे इंदिरा आवास लाभुकों के डाटा बेस अब तक जिले के बेबसाइट पर अपलोड नहीं करने पर भी आपत्ति व्यक्त की गयी है. उधर मनरेगा योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए पंचायत समिति में आवंटित राशि को ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में वापस नहीं किये जाने पर ऑडिट में आपत्ति की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version