छत से गिरा बच्चा, पेट व जांघ में घुसा सरिया
– फोटो है. दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के गोबरसही श्रीनगर कोलनी निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हर्षराज (06) शुक्रवार शाम को छत पर खेल रहा था. इसी क्रम में वह छत से नीचे बाउंड्री वॉल पर गिर गया. इसे उसके पीठ व पेट-जांघ के नीचे एक-एक सरिया गथ गया. आनन- फानन में परिजनों ने […]
– फोटो है. दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के गोबरसही श्रीनगर कोलनी निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हर्षराज (06) शुक्रवार शाम को छत पर खेल रहा था. इसी क्रम में वह छत से नीचे बाउंड्री वॉल पर गिर गया. इसे उसके पीठ व पेट-जांघ के नीचे एक-एक सरिया गथ गया. आनन- फानन में परिजनों ने सरिया काट कर हर्ष को बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने एक घंटे के प्रयास के बाद उसके शरीर से दोनों सरिया का टुकड़ा ऑपरेशन कर बाहर निकाला. फिलहाल बच्चे को आइसीयू में रखा गया है. उसके स्थिति को चिकित्सक प्रत्येक घंटा जांच कर रहे है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद से हर्ष की मां व पिता काफी तनाव में है.