स्कूलों में स्वास्थ्य जांच के लिए मिले 57 डॉक्टर

फोटो : दीपकराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत अब बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांचप्रत्येक पीएचसी में बनेगी डॉक्टरों की टीमप्रखंड के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जायेंगे डाक्टरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले को 57 आयुष डॉक्टर उपलब्ध कराया है. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

फोटो : दीपकराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत अब बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांचप्रत्येक पीएचसी में बनेगी डॉक्टरों की टीमप्रखंड के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जायेंगे डाक्टरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले को 57 आयुष डॉक्टर उपलब्ध कराया है. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शनिवार को इन डॉक्टरों की काउंसलिंग की गयी. सिविल सर्जन ने सभी डॉक्टरों के कागजात की जांच की. नियुक्ति के बाद प्रत्येक पीएचसी में दो डॉक्टर भेजे जायेंगे. इनका काम स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में जाकर बच्चों की जांच करनी है. यदि बच्चों की स्वास्थ्य जांच में गंभीर लक्षण मिलेंेगे तो बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा.टीम रोज करेगी बच्चों की जांचप्रत्येक प्रखंड में दो आयुष, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट की टीम बनेगी. जिला स्तर पर पहले इनका पांच दिनों का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद ये रोज स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेंगे. इसके लिए जिला से उन्हें एक महीने का प्लान दिया जायेगा. टीम को प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिले को उपलब्ध कराना होगी. यह रिपोर्ट मुख्यालय भेजा जायेगा. ::: बयान :::मुख्यालय से डॉक्टर उपलब्ध करा दिये गये हैं. जल्द ही डॉक्टरों की टीम बना कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद प्रत्येक पीएचसी में आयुष की प्रतिनियुक्ति कर टीम बनायी जायेगी. योजना का लक्ष्य बच्चों को स्वस्थ बनाना है. शुरुआती स्तर पर टीम के डॉक्टर बच्चों का इलाज करेंगे. जरूरत पड़ने पर ऐसे बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा.- डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version