एक जून से 14 फीसदी लगेगा सेवा कर
मुजफ्फरपुर. सेवा कर विभाग अब 12.5 के बदले 14 फीसदी कर की वसूली करेगा. इसके लिए विभाग की ओर से सेवा कर के दायरे में आने वाले सभी कारोबारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही सरकारी विभागों को भी निर्देश दिया गया है. सेवा कर विभाग ने कोचिंग संस्थान, होटल, बिल्डर सहित […]
मुजफ्फरपुर. सेवा कर विभाग अब 12.5 के बदले 14 फीसदी कर की वसूली करेगा. इसके लिए विभाग की ओर से सेवा कर के दायरे में आने वाले सभी कारोबारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही सरकारी विभागों को भी निर्देश दिया गया है. सेवा कर विभाग ने कोचिंग संस्थान, होटल, बिल्डर सहित अन्य कारोबार से जुड़े लोगों को नये नियम के अनुसार टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बकाये कर की वसूली के लिए भी विभाग की ओर से पहल की जा रही है. टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों पर पेनाल्टी होगी.