एमआइटी 33 केवी से दो घंटे बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर. एमआइटी 33 केवी फीडर से जुड़े इलाकों में रविवार को बिजली नहीं मिलेगी. यहां पर पोल खड़ा किये जाने का काम होगा. इसलिए दिन के नौ बजे से 11 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. एमआइटी 33 केवी से जुड़े एरिया में एमआइटी बैरिया, ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर, टीवी सेंटर 11 केवी फीडर से लोगों को परेशानी […]
मुजफ्फरपुर. एमआइटी 33 केवी फीडर से जुड़े इलाकों में रविवार को बिजली नहीं मिलेगी. यहां पर पोल खड़ा किये जाने का काम होगा. इसलिए दिन के नौ बजे से 11 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. एमआइटी 33 केवी से जुड़े एरिया में एमआइटी बैरिया, ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर, टीवी सेंटर 11 केवी फीडर से लोगों को परेशानी होगी. साथ ही, 11 केवी टाउन एक को भी शट डाउन रखा जायेगा. यहां एनएचएआइ तार लगाने का काम करेगी. यह कार्य दिन के दस बजे से दो बजे तक किया जायेगा.