16.31 लाख से होगा हथुआ व मेल वार्ड का जीर्णोद्धार
सरकार ने उपलब्ध करायी राशि, सीएस ने अभियंता को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल स्थित हथुआ वार्ड व मेल वार्ड का जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 16 लाख 31 हजार 500 रुपये की राशि उपलब्ध करायी है. हथुआ वार्ड के लिए 6 लाख 99 हजार 500 व मेल वार्ड के लिए 9 लाख 32 हजार […]
सरकार ने उपलब्ध करायी राशि, सीएस ने अभियंता को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल स्थित हथुआ वार्ड व मेल वार्ड का जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 16 लाख 31 हजार 500 रुपये की राशि उपलब्ध करायी है. हथुआ वार्ड के लिए 6 लाख 99 हजार 500 व मेल वार्ड के लिए 9 लाख 32 हजार रुपये की राशि मिली है. इससे दोनों वार्डों को अलग कर इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर दोनों वार्डों को विभाजित कर जीर्णोद्धार करने को कहा है. सीएस ने कहा कि हथुआ वार्ड बहुत पुराना वार्ड है. वर्षों से मरम्मत नहीं होने के कारण यह जर्जर होता जा रहा है. जीर्णोद्धार के बाद इसमें मरीजों को भरती किया जायेगा.