चार जून से पास होगा मकान का नक्शा
– प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नगर आयुक्त को दिया निर्देश – प्रति नक्शा दस हजार रुपये डेवलपमेंट शुल्क लेने पर लगी रोकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरलंबे के इंतजार के बाद नये बिल्डिंग बायलॉज के तहत शहर में चार जून से नक्शा पास के लिए आवेदन जमा होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इंजीनियरों की आपत्ति […]
– प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नगर आयुक्त को दिया निर्देश – प्रति नक्शा दस हजार रुपये डेवलपमेंट शुल्क लेने पर लगी रोकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरलंबे के इंतजार के बाद नये बिल्डिंग बायलॉज के तहत शहर में चार जून से नक्शा पास के लिए आवेदन जमा होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इंजीनियरों की आपत्ति का निराकरण करते हुए निगम को नक्शा पास करने की हरी झंडी दे दी है. शनिवार को विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें उन्होंने दस हजार रुपये प्रति नक्शा निर्धारित बतौर विकास परमिट शुल्क लेने पर रोक लगा दी. यह राशि बड़े-बड़े अपार्टमेंट व मॉल का नक्शा पास करने पर ही लेना है. नगर आयुक्त ने बताया कि इंजीनियर को वास्तुविद से हस्ताक्षर करवा कर नक्शा जमा करने पर आपत्ति थी. इस पर भी प्रधान सचिव ने रोक लगा दी है. अब इंजीनियर सीधे निगम में नक्शा जमा करेंगे. निगम पूर्व की तरह पैनल में शामिल वास्तुविदें से नक्शा की जांच करायेगा. निगम के पैनल में हैं चार वास्तुविद नगर निगम के पैनल में चार वास्तुविद हैं. इनमें विपुल कुमार, अमित रंजन, श्याम प्रसाद, अभिषेक कुमार शामिल हैं. चार में तीन पटना के हैं, जबकि मुजफ्फरपुर के मात्र एक विपुल कुमार हंै. इसके अलावा अबतक आठ ग्रेड सी के इंजीनियरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए जो आवेदन आये हैं, उसकी जांच-पड़ताल चल रही है. ब्लैक लिस्टेड की सूची अगले सप्ताह तक विभाग से आ जायेगी. इसके बाद पंजीयन की कवायद भी शुरू कर दी जायेगी.