मुजफ्फरपुर.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा एक जून से 27 जून तक चलेगी. इसमें 3936 कोर्स के 4.85 लाख छात्र शामिल होंगे. इसके संचालन के लिए देश में 850 व विदेशों में 32 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. विदेशी केंद्र काठमांडू, इथोपिया, जेदाह, ओमान, कुवैत, कतर, मॉरीशस, केन्या, मोजांबिक, रुआंडा, सूडान, कैमरू न, युगांडा, वोत्सवाना, आइवरी कोस्ट, नामीबिया जैसे देशों में हैं. यहां कुल 2782 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र में कुल दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ये हैं, सीएम कॉलेज दरभंगा, आरके कॉलेज मधुबनी, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, जीडी कॉलेज बेगूसराय, बीआरए बिहार विवि कैंपस मुजफ्फरपुर, एमजेके कॉलेज बेतिया, एमएस कॉलेज मोतिहारी, केआर कॉलेज गोपालगंज, एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी व केसीटीसी कॉलेज रक्सौल. इन केंद्रों पर कुल दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. क्षेत्रीय निदेशक डॉ रंजन कुमार ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. परीक्षार्थियों के हॉल टिकट संबंधित कठिनाइयों के समाधान के लिए क्षेत्रीय केंद्र पर विशेष सेल का गठन किया गया हे. जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वे इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Advertisement
इग्नू की सत्रांत परीक्षा आज से, तैयारी पूरी
मुजफ्फरपुर.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा एक जून से 27 जून तक चलेगी. इसमें 3936 कोर्स के 4.85 लाख छात्र शामिल होंगे. इसके संचालन के लिए देश में 850 व विदेशों में 32 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. विदेशी केंद्र काठमांडू, इथोपिया, जेदाह, ओमान, कुवैत, कतर, मॉरीशस, केन्या, मोजांबिक, रुआंडा, सूडान, कैमरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement