कृषि इनपुट बांटने के लिए छह जून का डेड लाइन तय

– प्रभारी डीएम ने किया कृषि इनपुट वितरण की समीक्षा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीडीसी सह प्रभारी डीएम कॅवल तनुज ने शनिवार को कृषि इनपुट वितरण की समीक्षा किया. समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में श्री तनुज ने 6 जून तक हर हाल में कृषि अनुदान वितरण करने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 11:05 PM

– प्रभारी डीएम ने किया कृषि इनपुट वितरण की समीक्षा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीडीसी सह प्रभारी डीएम कॅवल तनुज ने शनिवार को कृषि इनपुट वितरण की समीक्षा किया. समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में श्री तनुज ने 6 जून तक हर हाल में कृषि अनुदान वितरण करने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को को किसानों की सर्वेक्षित सूची किसान सलाहकार से प्राप्त कर लेने को कहा गया. किसानों की सूची में तैयार करने में कोताही नहीं बरतने का हिदायत देते हुए कहा कि सूची बनाने में भेद – भाव नहीं होनी चाहिए. इधर इंदिरा आवास योजना के समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को अपूर्ण आवास की सूची व वर्ष 2013- 14 के लिए आवंटित इंदिरा आवास का सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया. पंचायत सचिव से बीपीएल सूची पंचायत सचिव से हस्ताक्षरित कराने के लिए बीडीओ कहा गया है. सामाजिक सुरक्षा के तहत दिये जाने वाले पेंशन के लिए पंचायत वार लाभुकों की सूची सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.