एक्स-20 एफए ने सुरेश अचल को हराया

– जिला फुटबॉल लीग मुजफ्फरपुर.शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में चल रहे जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को एक्स-20 फुटबॉल एकेडमी ने सुरेश अचल सुपर सॉकर को एक रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हरा कर पूरे अंक हासिल किये. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाडि़यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 2:04 AM

– जिला फुटबॉल लीग मुजफ्फरपुर.शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में चल रहे जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को एक्स-20 फुटबॉल एकेडमी ने सुरेश अचल सुपर सॉकर को एक रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हरा कर पूरे अंक हासिल किये. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने गोल के कई अवसर गंवायें. दूसरे हाफ के पच्चीसवें मिनट में एक्स-20 एफए के दीपक कुमार को विपक्षी डीह के अंदर बॉल मिला, जिसे गोल में बदल कर उसने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही. रविवार को युग सृजन व स्टूडेंट क्लब के बीच मुकाबला होगा.

Next Article

Exit mobile version