profilePicture

भतीजे ने चाचा को मारी गोली

मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी क्षेत्र निवासी व माड़ीपुर स्थित पावर हाउस में ट्रांसफॉर्मर मैकेनिक योगेंद्र राय को शनिवार की सुबह भतीजा विजय राय ने गोली मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने योगेंद्र राय को सदर अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टर फजल अहमद ने मरीज को खतरे से बाहर बताया है. योगेंद्र ने भतीजा विजय राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:56 AM

मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी क्षेत्र निवासी व माड़ीपुर स्थित पावर हाउस में ट्रांसफॉर्मर मैकेनिक योगेंद्र राय को शनिवार की सुबह भतीजा विजय राय ने गोली मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने योगेंद्र राय को सदर अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टर फजल अहमद ने मरीज को खतरे से बाहर बताया है. योगेंद्र ने भतीजा विजय राय समेत आठ लोगों को आरोपित किया है. नगर पुलिस ने बयान को तुर्की ओपी को भेज दिया है.

योगेंद्र राय का भतीजा विजय कुमार व अन्य से भूमि विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा था. शनिवार को विजय गांव की एक जमीन से जेसीबी से मिट्टी निकाल रहे थे. योगेंद्र राय ने विजय को मिट्टी काटने से मना किया. विजय व अन्य ने आपत्ति जतायी, लेकिन योगेंद्र राय का कहना था कि उक्त जमीन उनकी है.

इस पर विजय अपने अन्य भाइयों के साथ हथियार लेकर योगेंद्र राय के घर पहुंचा. सभी ने लाठी-डंडा से योगेंद्र पर हमला कर दिया. मारपीट होता देख मौके पर पहुंचे योगेंद्र के पुत्र सुजीत राय, भतीजा कुणाल राय व अनुज पर भी उन लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों को जुटते देख विजय ने रिवाल्वर से योगेंद्र राय पर फायर कर दी, जो उनके दाहिने जांघ में लगी.

Next Article

Exit mobile version