बीडीओ व सीओ भी लगायें जनता दरबार

मुजफ्फरपुर: राजस्व की समीक्षा बैठक में बुधवार को डीएम ने कार्यो में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जतायी. बीडीओ व सीओ को सप्ताह के मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाने और बुधवार को स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ प्रखंड के संवेदनशील जगहों का दौरा कर जानकारी जुटाने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 9:41 AM

मुजफ्फरपुर: राजस्व की समीक्षा बैठक में बुधवार को डीएम ने कार्यो में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जतायी. बीडीओ व सीओ को सप्ताह के मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाने और बुधवार को स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ प्रखंड के संवेदनशील जगहों का दौरा कर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है. साथ ही बीडीओ एवं सीओ को हर हाल में हेड क्वार्टर में मौजूद रहने की नसीहत दी है.

पावर ग्रिड, थाना और कस्तूरबा बालिका विद्यालय के लिए जमीन अधिगृहीत कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसके अलावा कांटी थर्मल पावर में राख की निकासी के लिए बिछाये जा रहे पाइप लाइन को अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही परेशानी को जल्द से जल्द शॉट आउट करने का निर्देश एसडीओ व कांटी बीडीओ, सीओ को दिया गया है.

चौकीदारों की परेड
डीएम ने ग्रामीण चौकीदारों को शारीरिक रूप से फिट करने के लिए प्रत्येक माह परेड कराने का निर्देश दिया है. परेड प्रखंड मुख्यालय में होगा. इसकी जिम्मेदारी बीडीओ व सीओ को दी गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, पश्चिमी नुरुल हसन, मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण के अलावा सभी प्रखंड के सीओ व बीडीओ मौजूद थे. इधर, शाम में डीएम ने आंतरिक संसाधन की बैठक कर बिजली, उत्पाद, रजिस्ट्री आदि विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने और अधिक से अधिक लोगों की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version