एमआइटी में बनेंगे दो नये हॉस्टल!
मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज में जल्द ही दो नये हॉस्टल का निर्माण होगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. प्रस्तावित दोनों हॉस्टल की क्षमता डेढ़-डेढ़ सौ होगी. इसके निर्माण के बाद नये सत्र के छात्रों को काफी हद तक राहत मिलेगी. जो फिलहाल हॉस्टल में जगह नहीं होने […]
मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज में जल्द ही दो नये हॉस्टल का निर्माण होगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. प्रस्तावित दोनों हॉस्टल की क्षमता डेढ़-डेढ़ सौ होगी. इसके निर्माण के बाद नये सत्र के छात्रों को काफी हद तक राहत मिलेगी. जो फिलहाल हॉस्टल में जगह नहीं होने के कारण कैंपस से बाहर भाड़े के मकान में रहने को मजबूर हो रहे हैं. वहां वे कॉलेज के सीनियर छात्रों के निशाने पर रहते हैं. कैंपस से बाहर होने के कारण कॉलेज प्रशासन का ऐसी घटनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं रहता.
टेक ओवर में पेच
हॉस्टल में जगह की कमी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पिछले वर्ष हॉस्टल नंबर एक के दो तल्ला मकान को अपग्रेड करने का निर्णय लिया. इसके तहत वहां तीसरे तल्ले का निर्माण भी पूरा हो चुका है. पर निर्माण होने के एक साल बाद भी आज तक इसे कॉलेज को हैंड ओवर नहीं किया जा सका है. बताया जाता है कि मकान पूरा होने के बावजूद हॉस्टल को फाइनल टच नहीं दिया जाना है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन कई बार संबंधित ठेकेदार को पत्र भी लिख चुकी है.
हॉस्टल नंबर पांच के निचले तल्ले की स्थिति भी बेहद खराब है. यहां की छत का प्लास्टर खुद-ब-खुद उखड़ कर गिर रहे हैं. इस कारण यहां भी छात्र रहने को तैयार नहीं होते.