मेडिकल में मरीज की मौत पर हंगामा
– परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप- शिवहर की रहने वाली थी राजकुमारी देवी – बेहोशी की हालत में मेडिकल में भरती हुई थीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की दोपहर एक मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि मरीज की मौत चिकित्सकों की लापरवाही से […]
– परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप- शिवहर की रहने वाली थी राजकुमारी देवी – बेहोशी की हालत में मेडिकल में भरती हुई थीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की दोपहर एक मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि मरीज की मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हुई है. उन्हें समझा कर शांत कराने में सुरक्षाकर्मियों को एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद परिजन राजकुमारी देवी का शव लेकर बिना पोस्टमार्टम कराये घर लौट गये. बताया जाता है कि शिवहर जिला के शिवहर मोहल्ला निवासी राजकुमारी देवी रविवार की सुबह अचानक बेहोश हो गयी. परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल में इमरजेंसी के डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे भरती कर लिया. सियाराम राय ने बताया कि भरती करने के एक घंटा बाद जब मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को बताया. उन्होंने आश्वासन दिया कि चलिए आकर देखते हैं. आधा घंटा तक नहीं आने पर फिर जाकर स्थिति से अवगत कराया. डॉक्र ने यह कह कर पुन: वापस कर दिया गया कि चलिए आते हैं. एक घंटा तक डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आये और उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. बयान :::हंगामे की सूचना मिली है. उस वक्त मेरी ड्यूटी नहीं थी. आखिर किस बात को लेकर हंगामा हुआ, यह उन्हें जानकारी नहीं है. प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक