प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने स्टेशन पर लगाया व्यसन मुक्ति शिविर
फोटो दीपकतंबाकू निषेध दिवस पर किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से प्लेटफॉर्मनं . 2 पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक एससी त्रिवेदी, वैद्यनाथ प्रसाद, गोपाल सिंह, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की प्रभारी […]
फोटो दीपकतंबाकू निषेध दिवस पर किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से प्लेटफॉर्मनं . 2 पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक एससी त्रिवेदी, वैद्यनाथ प्रसाद, गोपाल सिंह, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की प्रभारी बीके पुषपा, डॉ रमेश कुमार, एचएल गुप्ता व डॉ फणीश चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे 26 मई से 9 जून तक रेल उपभोक्ता पखवाड़ा मना रहा है. इसमें स्वच्छ रेल व स्वच्छ भारत नारा दिया गया है. इसी तरह ब्रह्माकुमारी की ओर से व्यसन मुक्ति शिविर भी बेहतर कदम है. बीके पुष्पा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग की ओर से पूरे देश में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जनता को जागरूक कर उन्हें नशा मुक्ति के लिए सजग करना आज मुख्य दायित्व है. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बीके नारायण ने किया.