क्रिकेट में डीजीएस इलेवन ने डीजीएम इलेवन को हराया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्टेट बैंक के मुजफ्फरपुर मॉडयूल की ओर से रविवार को 32वां वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्रिकेट व फुटबॉल खेल आयोजित किये गये. मुखर्जी सेमिनरी में आयोजित खेल कूद में मुजफ्फरपुर मॉडयूल के 11 जिलों के स्टेट बैंक के प्रतिनिधि शामिल थे. खेल कूद का उद्घाटन […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्टेट बैंक के मुजफ्फरपुर मॉडयूल की ओर से रविवार को 32वां वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्रिकेट व फुटबॉल खेल आयोजित किये गये. मुखर्जी सेमिनरी में आयोजित खेल कूद में मुजफ्फरपुर मॉडयूल के 11 जिलों के स्टेट बैंक के प्रतिनिधि शामिल थे. खेल कूद का उद्घाटन बैंक के डीजीएम मनोज मेहरोत्रा ने किया. क्रिकेट में डीजीएस इलेवन ने डीजीएम इलेवन को 33 रनों से हराया. जबकि फुटबॉल में डीजीएम इलेवन ने डीजीएस इलेवन को एक गोल से हरा दिया. खेलकूद के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, सचिव अशफाक अहमद सुभानी थे. इस मौके पर सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य बैंककर्मी मौजूद थे.