दरक रही रिश्तों की डोर
समय के साथ बदले समाज में रिश्तों की डोर भी दरक रही है. लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनसे पिता-पुत्र, माता- पुत्र, पति-पत्नी के रिश्ते शर्मसार हो रहे हैं. रोज कोई न कोई ऐसी घटना देखने को मिल रही है, जिनमें रिश्तों को तार-तार किया जा रहा है. रविवार को भी तीन ऐसी घटनाएं […]
समय के साथ बदले समाज में रिश्तों की डोर भी दरक रही है. लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनसे पिता-पुत्र, माता- पुत्र, पति-पत्नी के रिश्ते शर्मसार हो रहे हैं. रोज कोई न कोई ऐसी घटना देखने को मिल रही है, जिनमें रिश्तों को तार-तार किया जा रहा है. रविवार को भी तीन ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं.पहली घटना में ससुराल गये दामाद का सिर फोड़ दिया गया. दूसरी घटना में एक बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां को पीट दिया. बताया गया कि वो ऐसा बार-बार कर रहे है. तीसरी घटना पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों से जुड़ी हैं. इसमें एक पति ने दूसरी शादी करने की कोशिश की जिसका पहली पत्नी ने विरोध किया, तो पति ने उसे बंधक बना लिया. दोनों की शादी 21 साल पहले हुई थी.
केस एक
दूसरी शादी का विरोध किया, तो बंधक बनाया
मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के कलवाड़ी निवासी राम प्रवेश ठाकुर ने अपनी पहली पत्नी इंदू देवी को चार दिनों तक कमरे में बंधक बना कर रखा. उसके साथ मारपीट भी किया करता था. लेकिन, शनिवार दोपहर को मौका मिलते ही वह वहां से मायके भाग गयी. इधर, रविवार को चोटिल स्थिति में इंदू के कांटी ङिाटकाहीं मधुबन निवासी केदार शर्मा ने सदर अस्पताल में भरती कराया. इस मामले में पीड़िता का फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका है.
कांटी कलवारी निवासी राम प्रवेश ठाकुर की शादी 21 वर्ष पहले कांटी मधुबन ङिाटकाहीं निवासी इंदू देवी से हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच रिश्ता सामान्य रहा. विगत चार सालों से इंदू का पति के साथ रिश्ता बिगड़ गया है. उसी समय से दोनों के बीच परिवार कोर्ट में विवाद चल रहा था. वह ससुराल छोड़ कर मायके रहने लगी थी. लेकिन, एक साल पहले दोनों के बीच समझौता हो गया. वह अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी. वहीं, राम प्रवेश इंदू का सिर्फ खर्च वहन करते थे, रहते दूसरी पत्नी के साथ थे. हाल के कुछ दिनों से उसका खर्च भी देना बंद कर दिया. जिसका वह विरोध करती तो उसे मारपीट का कमरे में बंद कर देते. चार दिन पहले भी इंदू के साथ कुछ ऐसी ही घटना हुई व उसके पति ने कमरे में बिना खाना के बंद कर दिया था.
केस दो
ससुराल में दामाद का सिर फोड़ा
मुजफ्फरपुर. ससुराल में बेटी से मिलने पहुंचे रवि गुप्ता की पिटाई कर दी गई. उसने नगर थाने में रेखा देवी, केलिया देवी, सहित आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रवि गुप्ता लकड़ीढ़ाही चंदवारा मोहल्ले के रहने वाले है. तीन दिन पूर्व वह बनारस बैंक चौक कमरा मोहल्ला स्थित अपने ससुराल गये थे. ससुराल में उनकी पत्नी की बड़ी बहन से मुलाकात हुई. उसने अपनी पत्नी व बेटी से मिलने की इच्छा जतायी, जिस पर मोहल्ले वाले को मौके पर एकत्रित कर लिया गया. रवि की जम कर पिटाई की गयी, जिसमें उसका सिर फूट गया. वह भाग कर किसी तरह जान बचा पाया. उसने रेखा, केलिया, गौरी देवी, संतोष साह, भरत साह व पवन साह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि रवि का पूर्व से विवाद चल रहा था.
केस तीन
योगिया मठ में कलियुगी बेटे ने मां को पीटा
मुजफ्फरपुर. सरैयागंज योगिया मठ की रहने वाली गीता गुप्ता ने नगर थाने में अपने द्वितीय पुत्र राकेश रंजन के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है. गीता का कहना है कि अक्सर राकेश शराब के नशे में धुत होकर वह मारपीट करता है. आठ माह पूर्व उसने कोर्ट मैरिज किया है. शुक्रवार की रात वह अपने सास, ससुर व पत्नी के साथ घर पर आकर गाली-गलौज कर मारपीट की, जिसमें वह जख्मी हो गयी. इधर, नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.