मेडिकल में पॉकेटमार धरायी
फोटो ::: – चार महिलाओं का कतर ली थी 4400 रुपये- पकड़े जाने पर महिलाओं ने की धुनाई, पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच वाह्य रोगी विभागों में घूम-घूम कर महिला मरीजों का पर्स कतर रही एक महिला पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी खबर लेने के बाद उसे मेडिकल ओपी पुलिस के हवाले […]
फोटो ::: – चार महिलाओं का कतर ली थी 4400 रुपये- पकड़े जाने पर महिलाओं ने की धुनाई, पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच वाह्य रोगी विभागों में घूम-घूम कर महिला मरीजों का पर्स कतर रही एक महिला पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी खबर लेने के बाद उसे मेडिकल ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पीडि़त किसी भी महिलाओं ने उस कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन नहीं दिया है. बताया जाता है कि सुबह से ही एक महिला कभी मेडिसिन विभाग में तो कभी प्रसव एवं स्त्री रोग विभाग में बार-बार घूम रही थी. इसी दौरान मौका देख कर वह महिला मरीजों की पर्स या थैला से ब्लेड मार कर रुपये उड़ा ले रही थी. रूप छपरा की रानी देवी को मेडिकल के दवा काउंटर पर सभी दवाइयां नहीं मिली तो वह एक निजी दुकान में जाकर दवा ली. पैसा देने के लिए जब अपना थैला (पॉलीथिन) ढूढ़ी तो उसके होश उड़ गये. उसमें रखे 2400 रुपये गायब थे. थैला में ब्लेड लगा हुआ था. लोगों को ब्लेड लगा थैला देख यह समझते देर नहीं लगी कि यह पॉकेटमार का काम है. रानी देवी दवा छोड़ मेडिकल में साथ आयी महिलाओं से कही. बात जब चर्चा में आयी तो कई महिलाओं ने अपना-अपना पर्स व थैला टटोलना शुरू किया. इसी बीच शिवहर की शिखा देवी के 1150 रुपये, हथौड़ी थाना क्षेत्र के मनिकी की संझा देवी के 540 रुपये और औराई थाना क्षेत्र के जनार की पिंकी देवी के 400 रुपये गायब होने की बात सामने आयी.