आइडीपीएल बेला फीडर से तीन घंटे बिजली नहीं

वरीय संवाददाता, मुजफरपुरइस भीषण गरमी में उपभोक्ताओं को एक पर एक झटका लग रहा है. आइडीपीएल बेला 33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली झटका देने को तैयार है. इस कारण औद्योगिक क्षेत्र समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रहेगी. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफरपुरइस भीषण गरमी में उपभोक्ताओं को एक पर एक झटका लग रहा है. आइडीपीएल बेला 33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली झटका देने को तैयार है. इस कारण औद्योगिक क्षेत्र समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रहेगी. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि दिन के नौ बजे से 12 बजे तक इस फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं होगी. भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े इस फीडर के मीटर की जांच की जायेगी. इस कारण अघोरिया बाजार, मिस्कॉट, बेला, नारायणपुर, मुशहरी व बियाडा 11 केवी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं की जायेगी. इधर, उपभोक्ताओं का कहना है कि गरमी से पहले बिजली अधिकारियों ने बिजली से जुड़े उपकरणों की जांच नहीं करायी. जब गरमी अपने सबाब पर तो अधिकारी मजबूर उपभोक्ताओं को बिजली का झटका दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version