कार्यशाला में स्मार्ट बनने के दिये गये टिप्स
फोटो दीपक 19मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की ओर से कार्यशाला आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की ओर से सोमवार को गंगा बख्श चोखानी महाविद्यालय में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस मौके पर रितू खेतान ने विचार शैली व शिष्टाचार, पिंकी जैन ने हैंडीक्राफ्ट, डॉ अर्चना नेमानी ने खान-पान, […]
फोटो दीपक 19मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की ओर से कार्यशाला आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की ओर से सोमवार को गंगा बख्श चोखानी महाविद्यालय में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस मौके पर रितू खेतान ने विचार शैली व शिष्टाचार, पिंकी जैन ने हैंडीक्राफ्ट, डॉ अर्चना नेमानी ने खान-पान, प्रशांत रंजन ने सेल्फ डिफेंस, मिंटू ने सलाद तैयारी व पूजा ने ब्यूटी कंसल्टेशन पर विचार रखे. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष रितू खेतान, पूजा हिसारिया, अन्नू रुंगटा, प्रीति टेकरीवाल का सहयोग रहा. इस मौके पर बबीता नाथानी, भारती अग्रवाल, सुधा पोद्दार, मेघा सिसका, लक्ष्मी नाथानी, कोमल गोयनका व राखी शाह सहित अन्य सदस्याएं शामिल थीं.