फोटो दीपकरमना गुरुद्वारा के पास लगे स्टॉल से राहगीरों को पिलाया गया ठंडा पानीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बोल बम सेवा समिति ने स्थापना के 26वें वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को रमना गुरुद्वारा के समीप राहगीरों के लिए पेयजल का स्टॉल लगाया. समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार बागोडि़या ने कहा कि बाबा के आदेश से राहगीरों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था की गयी है. समिति की ओर से एक महीने तक विभिन्न जगहों पर पेयजल का निशुल्क स्टॉल लगाया जायेगा. सुबह से शाम तक चले स्टॉल से 500 लोगों को पानी पिलाया गया. इस मौके पर समिति के संतोष जालान, पवन वर्मा, अनिल पोद्दार मुख्य रूप से मौजूद थे.
बोल बम सेवा समिति ने लगाया निशुल्क पेय जल स्टॉल
फोटो दीपकरमना गुरुद्वारा के पास लगे स्टॉल से राहगीरों को पिलाया गया ठंडा पानीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बोल बम सेवा समिति ने स्थापना के 26वें वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को रमना गुरुद्वारा के समीप राहगीरों के लिए पेयजल का स्टॉल लगाया. समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार बागोडि़या ने कहा कि बाबा के आदेश से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है