बकाया भुगतान को नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन
– डीपीओ स्थापना से मिले नियोजित शिक्षक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. संघ की ओर से शिक्षकों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो कार्यालय […]
– डीपीओ स्थापना से मिले नियोजित शिक्षक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. संघ की ओर से शिक्षकों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो कार्यालय में उग्र प्रदर्शन के साथ तालाबंदी करेंगे. बाद में नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा से मिल कर अपनी समस्या को रखा. शिक्षकों ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखन लाल निषाद व जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त 2014 से टीइटी शिक्षक का वेतन बकाया है. वहीं जिले के प्रखंड शिक्षकों का फरवरी-2015 से व पंचायत शिक्षकों का मार्च-2015 से वेतन भुगतान लंबित है. उक्त मामले में डीपीओ स्थापना ने आवंटन नहीं होने की बात बतायी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आवंटन मिलने के बाद भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी. प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रखंड महासचिव मोतीपुर शरद कुमार, शमशाद अहमद साहिल, कमलदेव प्रसाद यादव, सौरभ सुमन, मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अशदुल्लाह, इशरत जहां, निशांत कुमार, शशांक शेखर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.