अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ कानये सिरे से चुनाव

– पुराना कार्यकारणी कोया गया भंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के जिला इकाई के कार्यकारणी को भंग कर चुनाव की घोषणा की है. गोबरसही स्थित जामुन दास स्थित विवाह भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. संगठन की वर्तमान स्थिति व कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 11:04 PM

– पुराना कार्यकारणी कोया गया भंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के जिला इकाई के कार्यकारणी को भंग कर चुनाव की घोषणा की है. गोबरसही स्थित जामुन दास स्थित विवाह भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. संगठन की वर्तमान स्थिति व कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम, सिविल सर्जन ज्ञान भूषण व जिला पंचायती पदाधिकारी अनिल कुमार आर्य निगरानी सेल में सचिव व अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप पासवान ने किया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम, सिविल सर्जन ज्ञान भूषण, जिला पंचायती पदाधिकारी अनिल कुमार आर्या, जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रो विजय कुमार, उमा शंकर दास, डॉ विरेंद्र चौधरी, अभयकांत, दीपक राम, संजीव कुमार, सुधाकर कुमार, अमरजीत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नंदन पासवान, चद्रिका राम, अमरेश कुमार, शंभू नाथ चौधरी, कमोद पासवान, केदार पासवान, जीत लाल राम, अवघेश कुमार, किशुनी राम, रवींद्र राम, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, हिमाशुं रंजन, सुदामा राम व जयनरायण राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version