संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के लकड़ीढ़ाही स्थित बुढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का चोरों ने रविवार रात आठ बंडल दस एमएम का सरिया गायब कर दिया है. इस बाबत पुल निर्माण करा रही कंपनी के मैनेजर ने अहियापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बता दे कि, यह पुल अखाड़ाघाट पुल का दबाब कम करने को लेकर सरकार इसका निर्माण करा रही है. यह बखरी चौक से जेल तक को जोड़ेगी. वारंटी गिरफ्तारमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जेपी नगर से पुलिस ने टहलू राम को हिरासत में लिया है. वह हाल की में शंकर सिंह की पत्नी से चेन छीनने के मामले में वांछित था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
निर्माणाधीन पुल का आठ बंडल सरिया चोरी... चोरी कंपाइल
संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के लकड़ीढ़ाही स्थित बुढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का चोरों ने रविवार रात आठ बंडल दस एमएम का सरिया गायब कर दिया है. इस बाबत पुल निर्माण करा रही कंपनी के मैनेजर ने अहियापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बता दे कि, यह पुल अखाड़ाघाट पुल का दबाब कम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है