समिति का अस्तित्व समाप्त करने का षड्यंत्र
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के जिला इकाई का धरना व प्रदर्शन सोमवार को समाहरणालय में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संयोजक नरेश कुमार सहनी ने कहा, बिहार सरकार ने एक रुपये टोकन मनी पर जलकरों की बंदोबस्ती की नीति बनायी है. इसके बहाने सरकार प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड […]
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के जिला इकाई का धरना व प्रदर्शन सोमवार को समाहरणालय में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संयोजक नरेश कुमार सहनी ने कहा, बिहार सरकार ने एक रुपये टोकन मनी पर जलकरों की बंदोबस्ती की नीति बनायी है. इसके बहाने सरकार प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का अस्तित्व समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है. मछुआ आयोग हाथी का दांत बन कर रह गया है. आयोग में आज तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है. आयोग को कोई सुविधा व शक्ति नहीं दी गई है. वोट लेने के लिए यह मात्र एक छलावा था. कार्यक्रम के बाद लोगों ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम डीएम को सौंपा. इस मौके पर सकलदेव सहनी, लखेंद्र सहनी, लड्डू सहनी, राम पुकार सहनी, अशोक सहनी, राम पत मुखिया, राज मंगल सहनी ने भाग लिया.