संवाददाता, मुजफ्फरपुरपति की प्रताड़ना से उब कर कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोवा भगवानपुर निवासी सुनीता देवी ने घर छोड़ दिया है. वह गत बीस दिनों से स्टेशन के प्लेट फॉर्म दो पर रात बिता रही है. बताया जाता है कि वह 15 वर्ष पहले सुधीर राय से प्रेम विवाह किया था. लेकिन, हाल के दिनों में उसके पति दूसरे महिला के चक्कर में फंस गया है. जब वह इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता था. इस बाबत वह फकुली ओपी में भी शिकायत भी करा चुकी है. इधर, एक माह से उसके पति उसपर काफी मारपीट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद से वह घर छोड़ दी व स्टेशन पर रात बिता रही है. साथ ही वहीं लोगों से मांग कर पेट भी भर रही है.
पति की प्रताड़ना से पत्नी ने छोड़ा घर, स्टेशन पर बिता रही बीस दिनों से रात
संवाददाता, मुजफ्फरपुरपति की प्रताड़ना से उब कर कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोवा भगवानपुर निवासी सुनीता देवी ने घर छोड़ दिया है. वह गत बीस दिनों से स्टेशन के प्लेट फॉर्म दो पर रात बिता रही है. बताया जाता है कि वह 15 वर्ष पहले सुधीर राय से प्रेम विवाह किया था. लेकिन, हाल के दिनों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है