बिजली समस्या पर राजनीति क्यों ?
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा कला एवं संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने कहा कि बिजली शहर की सबसे गंभीर समस्या है. बिजली रहने पर ही लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेगी. बिजली जब रहेगी, तब ही पानी मिल सकती है. दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय नेता बिजली के मुद्दे पर सिर्फ […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा कला एवं संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने कहा कि बिजली शहर की सबसे गंभीर समस्या है. बिजली रहने पर ही लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेगी. बिजली जब रहेगी, तब ही पानी मिल सकती है. दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय नेता बिजली के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करते है, लेकिन आज तक इसके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन नहीं किये गये. इसके कारण बिजली की स्थिति सुधरने के बजाय दिनों-दिन खराब ही होती जा रही है. पराशर ने शहर के नगर विधायक समेत तमाम राजनीतिज्ञों पर सवाल उठाते हुए बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन के लिए आगे आने का आ ान किया है. ताकि, लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.